गांव पहुंचने पर बिटिया का हुआ भव्य स्वागत
उदयपुरवाटी, क्षेत्र के इंद्रपुरा निवासी सुमन ओलखा पुत्री वेदप्रकाश ओलखा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र व कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार सुमन ओलखा कस्बे के मनसा गर्ल्स कॉलेज में अध्ययन के दौरान समाजशास्त्र विषय में प्रथम वरीयता पर रहने पर स्वर्ण पदक के लिए चयन हुआ था। ओलखा को स्वर्ण पदक मिलने पर परिवार और गांव में खुशी की लहर है। सुमन ओलखा ने बताया कि बेटियों को पढ़ने में सामाजिक स्तर पर बढ़ावा मिलना चाहिए। समाज के लोगों द्वारा बेटियों को शिक्षा में अग्रणी रखने के लिए पहल करनी चाहिए। जिससे सभी सर्व समाज से आने वाली बेटियां अपने लक्ष्य तक पहुंच सके।