सादुलपुर, चूरू एसपी राममूर्ति जोशी की टीम ने देर रात अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सीधे तौर पर शराब माफिया पर शिकंजा कसा है। सादुलपुर के हमीरवास थानांतर्गत गांव केरली बास के खेतों में बने अवैध शराब के गोदाम को पुलिस ने सीज करते हुए करीब 50 लाख की अवैध शराब जब्त की है। मौके से पुलिस ने प्रदेश के कुख्यात शराब माफिया विजेन्द्र उर्फ टिलिया के मैनेजर सुरेश जाट को भी गिरफ्तार किया है। जो पिकअप में भरकर अवैध शराब को गोदाम में रख रहा था। यह शराब का गोदाम शराब माफिया बिजेन्द्र उर्फ टीलिया का बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम ने उसके झुंझुनूं और सांखु गांव में भी दबिश दी। सीज किये गये इस गोदाम में हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी सस्ती और घटिया शराब को महंगी शराब के रैपर लगी बोतलों में पैक किया जाता था। पुलिस को गोदाम से महंगी शराब के रैपर, कार्टुन और खाली बोतलें भी मिली है। आपको बता दें कि पोलटिक्ल अप्रोच रखने वाले शराब माफिया विजेन्द्र उर्फ टिलिया पर पहली बार पुलिस के एस आई जोगेंद्र फगेडिय़ा की टीम ने सीधा हाथ डाला है। एसपी राममूर्ति जोशी की इस टीम में दो डीएसपी, सिद्धमुख, हमीरवास और तारानगर थाने के थानाधिकारी तथा एसपी की 7 सदस्यीय स्पेशल टीम के अधिकारी शामिल रहे। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एसपी राममूर्ति जोशी द्वारा गठित इस टीम द्वारा अब तक करोडों की शराब जब्त की जा चुकी है। बहरहाल हमीरवास थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सुरेश जाट और शराब माफिया विजेन्द्र उर्फ टिलिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा टिलिया की तलाश में लगी है।