Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियोहादसा

Video News – कलेक्ट्रेट भवन का गिरा हिस्सा, प्रभारी मंत्री से बोले कार्मिक नही करेंगे इस भवन में काम

बड़ा हादसा टला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन का जर्जर हिस्सा देर रात किसी समय टूटकर गिर गया, आज सुबह टूटे हुए हिस्से को देखकर भवन में काम करने वाले कर्मचारी शहम गए, कलेक्ट्रेट भवन के इस जर्जर हिस्से में पोस्टऑफिस कार्यालय संचालित हो रहा था। आज सुबह भवन का हिस्सा टूटकर गिरने की सूचना मिली तो कर्मचारी मौके पर पहुँचे तथा मलबे से अपने जरूरी दस्तावेज एकत्रित किये। गनीमत यह रही कि जर्जर भवन का हिस्सा रात्री के समय मे टूटकर गिरा है, दिन में ऑफिस समय मे टूटकर गिरता तो कोई बड़ा हादसा या जनहानि हो सकति थी। इसको लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आज जिले के अधिकारियों की बैठक ले रहे प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कहा इस जर्जर भवन में अब कोई कर्मचारी काम नही करेगा, क्योंकि इस भवन में काम करने वाले कर्मियों की जान पर हर वक्त बनी रहती है। जिस पर मंत्री गहलोत ने जिला कलक्टर से बात कर जर्जर भवन में चल रहा कार्यालय दूसरे भवन में शिफ्ट करने की बात कही। इसके बाद प्रभारी मंत्री गहलोत स्वयं ने मौका मुआयना कर जर्जर भवन की हालत देखी, गौरतलब है कि इसी भवन के अन्य हिस्सों में जिला कलक्टर कार्यालय, एसपी कार्यालय, SDM कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय, शिक्षा विभाग, रसद विभाग,श्रम कल्याण, सहकारिता, व अभियोजन सहित कई कार्यालयो का संचालन होता है। मंत्री गहलोत ने कहा कि 60 साल पहले का भवन बना हुआ है, छुट्टी का दिन था जिससे कोई बड़ा हादसा या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हम चाहते हैं चूरू के क्षेत्र में डेवलपमेंट हो,मिनी सचिवालय के रूप में भवन का निर्माण हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर जर्जर भवन की जगह नया भवन शिघ्र बनवाया जाएगा। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button