चुरूताजा खबर

जिला न्यायालय परिसर में होट काटने की घटना पर बार ने लिया सख्त निर्णय, आरोपी अधिवक्ता को किया निलंबित

चूरू, 10 जुलाई को जिला न्यायालय परिसर चूरू में दो अधिवक्ताओं के मध्य हुए विवाद तथा विवाद में एक अधिवक्ता के होट काटने की घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला अभिभाषक संघ चूरू की ओर से मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में जिला अभिभाषक संघ चूरू के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, बीरबल सिंह लाम्बा, आनन्द बालान, बजरंगलाल शर्मा, गफ्फार अहमद खान, हकीम अहमद खान, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विजेंद्र सिंह रामपुरा, गोपाल शर्मा, नरेंद्र सिहाग, ललित गोतम, रामेश्वर प्रजापति, गजेन्द्र खञी, सलिम खान, प्रताप सिंह बिदावत, सांवरमल स्वामी, राकेश बहादुर खान, उम्मेद सिंह, धन्ने सिंह, अभिषेक पुनियां इत्यादि ने मिटिंग में अपने विचार रखे एवं अपने सुझाव प्रदान कियें ।
मिटिंग में इस सम्पूर्ण घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण माना गया तथा जिला अभिभाषक संघ चूरू की ओर से दोनों पक्षों को मीटिंग में उपस्थित होने के लिए तथा अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया नोटिस के बाद एक पक्ष सुशील शर्मा मिटिंग में उपस्थित हुए व आनंद शर्मा जेरे इलाज है तथा दूसरे पक्ष महिमन जोशी मिटिंग में अनुपस्थित रहे, मीटिंग में सुशील शर्मा ने पुरा घटनाक्रम बताया जिसकी पुष्टि मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा की गई, मीटिंग में घटना के लिए महिमन जोशी को प्रथम दृष्टि दोषी माना गया ओर मीटिंग के दौरान महिमन जोशी द्वारा लिखा एक प्रार्थना पत्र राकेश बहादुर एडवोकेट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें घटना के संबंध में उचित निर्णय का अनुरोध किया गया, किंतु महिमन जौशी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में उसे पर विचार किया जाना संभव नहीं हुआ व मीटिंग में घटना की भर्त्सना करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार अधिवक्ता महिमन जोशी की कड़ी निंदा की गई साथ ही बार के द्वारा सर्व समिति से निर्णय दिया गया कि जिसमें महिमन जोशी को जिला अभिभाषक संघ चूरू की प्राथमिक सदस्यता से 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया तथा उक्त सात दिवस की अवधि में महिमन जौशी को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक अवसर दिया गया, सात दिवस में अपना पक्ष नहीं रखने की स्थिति में महिमन जोशी के सम्बन्ध में बार काउंसिल आफ राजस्थान को उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए पञ लिखा जाएगा तथा जिला अभिभाषक संघ चूरू के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पुलिस अधीक्षक चूरू से मुलाकात उक्त प्रकरण पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग भी की जायेगी। इस घटना के संबंध में चुरू जिले की सभी तहसील बार संघो ने भी महिमन जौशी के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है ।

इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ चूरू के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, बीरबल सिंह लाम्बा, आनन्द बालान, बजरंगलाल शर्मा, गफ्फार अहमद खान, हकीम अहमद खान, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विजेंद्र सिंह रामपुरा, गोपाल शर्मा, नरेंद्र सिहाग, ललित गोतम, रामेश्वर प्रजापति, गजेन्द्र खञी, सलिम खान, प्रताप सिंह बिदावत, सांवरमल स्वामी, राकेश बहादुर खान, उम्मेद सिंह, धन्ने सिंह, अभिषेक पुनियां, सुमेर सिंह, संजीव वर्मा, हनुमान प्रसाद स्वामी, रमेश राहड, महेंद्र न्यौल, नरेंद्र सिंह राठौड़, अभिषेक टावरी, जगदीश कस्वां, सिकन्दर खान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, योगेश शर्मा, पवन शेखावत, वैदही शर्मा, शिवसिंह, नरेंद्र पुनियां, ओमप्रकाश वर्मा, विकास तंवर, विकास सैनी, बाबूलाल सैनी, आमीर खान, सुरेंद्र बागडी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button