बाल वाहिनी व पौधरोपण अभियान पर रहा फ़ोकस
सीकर, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ सभागार में उपखण्ड अधिकारी मोहरसिंह मीना की अध्यक्षता में सोमवार को निजी विद्यालय के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालयों में स्वयं, संस्था एवं अनुबंध पर लगाई जाने वाली स्कूल बस व बाल वाहिनी के दस्तावेजों की छानबीन के उपरान्त ही लगाने की बात कहते हुए समझदार, अनुभवी व शांत स्वभाव वाले व्यक्ति को ड्राइवर रखने की शर्त के साथ ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र सत्यापन की जाँच के बाद ही रखने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी द्वारा बाल वाहिनी में अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार पेटी का इंतजाम व इमरजेंसी कॉल मोबाईल नम्बर अंकित की हिदायत दी गई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा ने शिक्षा निदेशक द्वारा जारी बाल वाहिनी परिपत्र पर चर्चा करते हुए पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिसोर्स पर्सन सुरेश कुमार भास्कर ने पौधरोपण अभियान के तहत लगाए जाने वाले पौधों की सार—सम्भाल पर ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए विभागीय लक्ष्यों के साथ ही पौधरोपण अभियान के सफल क्रियान्वित पर जोर दिया। नवसाक्षर भारत अभियान के ब्लॉक समन्वयक श्रीराम मुंड द्वारा निरक्षरों को साक्षर करने में सहयोग करने की अपील की गई। प्रशासनिक अधिकारी भंवरसिंह ,लेखाकार अनिल मील, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विवेक सेठी,कमलेश शर्मा के अतिरिक्त कार्यालय कार्मिक दीनदयाल शर्मा,राजेश कुल्हरी, विकास झांकल,महेश सैनी आदि उपस्थित थे।