ताजा खबरनीमकाथानाशिक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 के लिए आवेदन शुरू

नीमकाथाना, जिले में पाटन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। समिति के अनुसार, वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी इस प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। अगले वर्ष कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2013 से 31 जुलाई, 2015 (दोनों दिवस शामिल) के बीच होना चाहिए। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय, पाटन के प्राचार्य के अनुसार, नीमकाथाना जिले के साथ ही सीकर जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी पाटन स्थित नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट navodaya.gov.in पर लिंक उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पाटन में कार्यालय के दौरान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button