सूरजगढ़, सूरजगढ़ से काजड़ा, डुलानिया-लिखवा-छापड़ा-बेरी तक बन रही एमडीआर सड़क के निर्माण क्षेत्र से तकरीबन जगह अतिक्रमण हटा दिया गया है, लेकिन सूरजगढ़ प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से ग्राम काजड़ा में नन्दकिशोर सैनी का अतिक्रमण नहीं हटने से सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय लोगो ने बताया कि काजड़ा-भापर के आबादी क्षेत्र में सड़क निर्माण क्षेत्र से बहुत से लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है। चारदीवारी, चबूतरे और पक्के मकानों को भी तोड़ा गया है, लेकिन नंदकिशोर सैनी के घर के आगे बना चबूतरा हटाने में प्रशासन आना-कानी कर रहा है। सरपंच सहित ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटाने की शिकायत कई बार प्रशासन से की है; लेकिन सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी सहित पूरा प्रशासन अतिकर्मी के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है। अतिकर्मी के परिवार से कोई महिला कर्मचारी तहसील में कार्यरत है, जिसकी वजह से पूरा प्रशासन अतिक्रमियों के पक्ष में खड़ा है। जिला कलेक्टर से भी ग्रामवासी अतिक्रमण हटाने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सूरजगढ़ तहसीलदार व उपखंड अधिकारी जिला कलेक्टर को भी गुमराह कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बजाय अतिकर्मियों की पैरवी कर रहा है। अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही सड़क निर्माण क्षेत्र से नंदकिशोर सैनी का अतिक्रमण नहीं हटाया तो बड़ा आंदोलन होगा। प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से काफी दिन से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिसकी वजह से सूरजगढ़ से डुलानिया व अन्य गांवों में आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है; क्योंकि मुख्य सड़क मार्ग का रास्ता बंद है। जो कर्मचारी व अधिकारी अतिकर्मियों का साथ दे रहे हैं, उनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी। अगर जल्दी ही काजड़ा में सड़क निर्माण क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी और दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ ग्रामवासियों की कार्रवाई जारी रहेगी।