झुंझुनूताजा खबर

आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय में अभिनेत्री श्री मेसवाल का किया सम्मान

सूरजगढ़, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में पधारने पर मराठी फिल्म अभिनेत्री श्री मेसवाल का सम्मान किया। इस अवसर पर संगीतकार व गायक कार संजय सैन और महाराष्ट्र से पधारी महिला कार्यकर्ता तुळसाबाई चव्हाण का भी सम्मान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, विकास कुमार, हितेश शिल्ला, अंजू गाँधी, अलका बोयल, सतीश कुमार व दरिया सिंह डीके द्वारा अभिनेत्री श्री मेसवाल और संजय सैन को फूलों की माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ और आजादी के दीवाने भेंट की गई। फिल्म निर्माता और अभिनेत्री श्री मेसवाल लेखक, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी की बेटी अंजू गाँधी की शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आई हुई थी। अभिनेत्री श्री मेसवाल ने कहा- हम कन्नड़ और मराठी फिल्म बनाते हैं, लेकिन हमें अच्छी कहानी और किरदार मिल गया तो हम राजस्थानी भाषा में फिल्म बनायेंगे और यहां के उभरते हुए कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका देंगे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कार्यालय में पधारने पर श्री मेसवाल का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button