ताजा खबरनीमकाथाना

सुबह 9:40 बजे 86 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले

प्रशासनिक सुधार विभाग का औचक निरीक्षण

नीमकाथाना, राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव रमेश चन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने मंगलवार को नीमकाथाना जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों और विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुबह 9:40 बजे राजकीय कार्मिकों की कार्यालय समय पर उपस्थिति की विषय में हुए इस निरीक्षण में कई अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उप सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निरीक्षण दल ने जिला मुख्यालय पर राजकीय कार्यालयों एवं विभागों में कुल 34 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर जब्त की। इन कार्यालयों में कुल 38 राजपत्रित अधिकारियों में से 14 अधिकारी (36.84 प्रतिशत) अनुपस्थित पाए गए। इस क्रम में उक्त कार्यालयों में कुल कार्यरत 289 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 72 कर्मचारी (24.91 प्रतिशत) भी अनुपस्थित थे। निरीक्षण दल के अधिकारियों ने बताया कि उक्त अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है। सहायक शासन सचिव शिवजी राम जाट और सहायक अनुभाग अधिकारी चेना राम भदाला भी निरीक्षण दल में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button