झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

भामाशाह खैरवा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया कंप्यूटर भेंट

प्रधानाचार्य कमला कुमारी को लगभग 40 हजार रुपए की लागत का किया कंप्यूटर सेट भेंट

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के धोलाखेड़ा उप सरपंच रामावतार खैरवा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर सेट भेंट किया है। मनोज खैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि भामाशाह रामावतार खैरवा द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 40 हजार रुपए की लागत का कंप्यूटर मय सीपीयू भेंट किया गया है। संस्था प्रधान प्रधानाचार्य कमला कुमारी की मौजूदगी में भामाशाह द्वारा यह कंप्यूटर सेट दिया गया।प्रधानाचार्य कमला कुमारी एवं विद्यालय परिवार ने भामाशाह उप सरपंच रामावतार खैरवा पुत्र फुलाराम खैरवा का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य कमला कुमारी ने कहा कि समय-समय पर यदि भामाशाह विकास में आगे आकर विद्यार्थियों तथा विद्यालय परिवार का हौसला अफजाई करते रहेगें, तो निश्चित रूप से विद्यालय में अध्यनरत करने वाले छात्र-छात्राओं को नई तकनीक का ज्ञान मिलेगा। जिससे विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं पूर्ण होगी। विद्यालय परिवार ऐसे भामाशाहों का आभार व्यक्त करता है। इस दौरान रतनलाल खाखिल, मनोज कुमार खैरवा, सविता, लोकेश कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र सिंह, अनिता कुमारी, विनोद कुमार, हेतराम, आत्माराम, मनोहर लाल रंणवा, बिंदु सिंह, धीर सिंह, रवि कुमार शर्मा, रामनिवास, रोहिताश, योगेश कुमार, राकेश कुमार, आनंद सिंह सहित विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button