झुंझुनूताजा खबर

21अगस्त के भारत बंद का भाकपा माले का समर्थन

झुंझुंनू, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ एस सी एस टी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कल के शांतिपूर्ण भारत बंद का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) समर्थन करती है । भाकपा माले जातीय भेदभाव के संपूर्ण खात्मे के बिना आरक्षण से छेङछाङ को एस सी एस टी की सामाजिक एकता को तोङने का साधन मानती है । भाकपा माले भारत सरकार से मांग करती है कि संसद में कानून पारित कर संविधान में आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था को बरकरार रखा जावे।

Related Articles

Back to top button