![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-4.52.53-PM.jpg)
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] स्थानीय डॉ अम्बेडकर भवन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी संगठनों की संयुक्त बैठक मंगलवार को हुई। जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश 1अगस्त 2024 के अजा जजा वर्ग के आरक्षण में उप-विभाजन के निर्णय के विरोध में बुधवार 21 अगस्त को लक्ष्मणगढ़ बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद को सफल बनाने के लिए आरक्षित वर्ग (अजा/जजा वर्ग) के सभी संगठनों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया।
संघर्ष समिति का संयोजक अर्जुन लाल वर्मा जसरासर एवं सह संयोजक एडवोकेट प्यारेलाल मीणा को सर्व सम्मति से बनाया है इसके अलावा सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री सदस्य रहेंगे। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि बुधवार 21 अगस्त को सुबह 8.00 बजे से कार्यकर्ता झुंझुनूं वाला भवन के पास एकत्रित होकर वहां से शांति पूर्ण तरीके से मुख्य स्टैंड, घंटाघर, गणेशजी मंदिर, सब्जी मंडी, मुरली मनोहर मंदिर से होते हुए उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में हरफूलसिंह, देबूराम आलड़िया, महावीर सिंह आलड़िया, एडवोकेट मुकेश सेवदा, एडवोकेट सजन हापास, कैलाश बाबर सरपंच,गणेश चौहान, हरलालसिंह महरिया, रघुवीर सिंह जोशवाल, बाबुलाल तंवर, ताराचंद मेघवाल, नेमीचंद तंवर, धर्मेन्द्र दानोदिया, अंसूल तंवर,अमित रोहलण, जितेंद्र चौहान, रवि मीणा,पवन डूडवा, रामावतार माहिच, रणजीत शेरावत, नरेश किरीड़ीवाल, रवी गर्वा,प्रभू गर्वा शिवकुमार , राहुल वर्मा, डॉ परमेश्वर राजपुरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।