चुरूताजा खबरपरेशानी

डम्पिंग यार्ड बना मुसीबत, ठेकेदार नही उठा रहा कचरा

पार्षदों ने ठेकेदार पर लापरवाही के लगाए आरोप

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के ठरड़ा रोड पर नगर परिषद के डंपिंग यार्ड के आसपास के वाशिंदों और सांसी बस्ती के लोगों ने सोमवार को रास्ते में डाले जाने वाले कचरे के ढेर से फैली बदबू और पनपे मच्छर मक्खियों से परेशान होकर डंपिंग यार्ड का रास्ता रोक दिया। साथ ही ठरड़ा रोड को जाम कर नगर परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। लोगों ने नगर परिषद के कचरे से भरे ट्रैक्टरों को अन्दर नहीं जाने दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी कचरे से भरे ट्रैक्टरों के साथ नगर परिषद पहुंचे और रास्ता जाम कर नारेबाजी की। लोगों ने नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में कमिश्नर और सभापति के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई

इस दौरान पार्षद इकबाल खान ने सम्बन्धित ठेकेदार पर लापरवाही और परिषद से सांठगांठ के आरोप भी लगाए। इसके बाद सहायक लेखाधिकारी भंवरलाल ने जल्दी ही डंपिंग यार्ड का बाहर डाला गया कचरा अन्दर डलवाने का आश्वासन दिया। जिस पर लोगों ने कहा कि अगर दो दिन में समस्या का हल नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।आपको बता दें कि लगातार ठेकेदार की लापरवाही से डम्पिंग यार्ड में पूरी तरह कचरा भर गया है, जिसके चलते सफाई कर्मी व ऑटो टिपर वाले कचरा बाहर डाल रहे हैं,जिसके कारण से यहाँ रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है।बारिश के मौसम की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ठेकेदार मनमर्जी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button