ताजा खबरसीकर

राजस्थान मेघवाल परिषद् का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन सीकर में हुआ आयोजित

सीकर, राजस्थान मेघवाल परिषद् के तत्वाधान में मेघवाल समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल की अध्यक्षता में धनलक्ष्मी विश्राम भवन सीकर में आयोजित हुआ। महासम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, समाज के बुद्धिजीवी, प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ व अति विशिष्ट अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला रहे। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रुपाराम धनदे, बीएल भाटी रिटायर अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, भामाशाह कालूराम सोनेल, ओटाराम रोहन पूर्व जेल आईजी, पूर्व आईएएस जेपी विमल, पूर्व आईपीएस कन्हैयालाल बेरवाल, दलीप मेघवाल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर, पूर्व सीनियर पुलिस अधिकारी अनिल गोठवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी, मनोहर लाल मोरदिया, पार्वती मेघवाल, युवा उद्यमी सुरेश बिरोल, तगाराम खती बाड़मेर, धनप्रकाश यादव, तहसीलदार आदूराम मेघवाल, तहसीलदार अमर सिंह मेघवाल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। महासम्मेलन में पधारे हुए अतिथियों व संगठन के पदाधिकारियों का कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मनोहर लाल मोरदिया के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान किया गया। महासम्मेलन में विधायक पितराम काला व डॉ. विश्वनाथ, रूपाराम धनदे, कानाराम कांटीवाल, बीएल भाटी आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए मेघवंश समाज को जागृत करने के साथ-साथ सामाजिक विकास और सामाजिक एकता पर जोर दिया। महासम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया और अनुभवी व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का विचार किया गया। समाज व संगठन की प्रगति के लिए युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया। समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने और समाज पर बढ़ रहे अत्याचार को रोकने पर भी चर्चा की गई। उदयपुर-डूंगरपुर ट्राइबल एरिया में अनुसूचित जाति के आरक्षण को पुनः प्रभावी करने के लिए महासम्मेलन में शामिल नेताओं व विधायकों को कहा। कार्यक्रम में मौजूद विधायकों ने ट्राइबल एरिया में अनुसूचित जाति के आरक्षण की समस्या को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में राजस्थान मेघवाल परिषद् का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने मेघवंश समाज को एकजुट करने के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान शुरू करने की बात कही। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दीपाराम मेघवाल, कालूराम सोनेल जोधपुर, प्रदेश सचिव एडवोकेट तिलोक मेघवाल, संयुक्त सचिव गणेशाराम, शिक्षा व संस्कृति मंत्री नरेंद्र भरनावा, प्रदेश सह प्रवक्ता राजीव कुमार, संगठन मंत्री कानाराम मलिंडा, दुर्गाराम फलोदी, कैलाश चौहान अजमेर, लादूराम गर्वा, तगाराम खती बाड़मेर, सुरेश मेघवाल जालौर, धनाराम मेघवाल नागौर, सुनील पवार डीग, सुरेश रेवड़िया खैरथल, रतनलाल बडगूजर अलवर, राधेश्याम चुरु, घेवर राम फलोदी, सोहनलाल गुणपाल पाली, राजकुमार बुनकर जयपुर, लक्ष्मण यादव डूंगरपुर, सुरेश यादव सागवाड़ा, एचआर परमार सिरोही, ईश्वर सिरोया, रूपलाल सलूंबर, रमेश बालोद जैसलमेर, तरुण मेघवाल हनुमानगढ़, पार्वती मेघवाल नीम का थाना, सुशीला मेघवाल, रामदेवाराम डीडवाना, भरत मेंंघवाल प्रतापगढ़, शक्तिकांत ब्यावर, गोपाल मेघवाल अनूपगढ़, सरोज मेघवाल झुंझुनू, दशरथ गुलशर सांचौर, धनाराम मेघवाल गंगानगर, अशोक प्रेमी बीकानेर, तेजस्वरूप भरतपुर, एडवोकेट बिहारी लाल बालान, कन्हैयालाल नाथावतपुरा, बलबीर सिंह भूकर, नागरमल बालन, रमेश चौहान, भागीरथ बाडजात्या, रामचंद्र खोरी, नाथूराम, बाबूलाल, मदन बिडोदी, अचलाराम पवार बाड़मेर, गिरधारी लाल सरपंच आबसर, एडवोकेट सुरेंद्र बेरवाल मुकुंदगढ़, मांगीलाल सरपंच गुलरिया, मूलाराम चौहान सरपंच पदमपुरा, भेराराम परिहार जोधपुर, बाबू पेंटर आदि अन्य लोग मौजूद रहे। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट तिलोक मेघवाल व बालकृष्ण मत्रैयी ने किया। प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने महासम्मेलन के सफल आयोजन के लिए संयोजक मनोहर लाल मोरदिया व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button