सरपंच संघ ने केजीबीवी व छात्रावास की छात्राओं को प्रदान किए ट्रैकशूट, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सत्यानी ने कहा- बालिकाओं को मिले प्रोत्साहन, खेल गतिविधियों में उपयोगी साबित होंगे ट्रैकशूट
चूरू, चूरू पंचायत समिति के 38 सरपंचों के सहयोग से सोमवार को चूरू पंचायत समिति परिसर में केजीबीवी व महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में निवासरत छात्राओं को ट्रैकशूट वितरित किए गए। चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल आदि ने छात्राओं को ये ट्रैकशूट वितरित किए। इस अवसर पर विधायक सहारण ने कहा कि विश्वपटल पर खेलों के क्षेत्र में हमारी बेटियां देश का गौरव बढ़ा रही हैं। हाल ही में पेरिस पैरालिंपिक खेलों में प्रदेश की बेटी अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर देश-प्रदेश का मान बढ़ाया है। हम सभी मिलकर बालिकाओं को उनके सपनों को पूरे करने के समुचित अवसर दें।
उन्होंने कहा कि सरपंच संघ द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ट्रैकशूट का वितरण एक सराहनीय पहल है। शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का अभिन्न अंग हैं। इसलिए खेल गतिविधियों के समुचित ढंग से संपादन के लिए जरूरत की चीजें मुहैया होने से बालिकाओं को काफी सहयोग मिलेगा। सहारण ने बालिकाओं से कहा कि नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लें। अपनी प्रतिभा को निखारें तथा अपने क्षेत्र का मान बढ़ाएं।
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि खेल क्षेत्र में अंचल की बालिकाओं को सभी के सहयोग से प्रोत्साहन मिले। उनकी शिक्षा व खेल सहित सह शैक्षिक गतिविधियां सुचारू रहे। सरपंच संघ के सहयोग से बालिकाओं को ट्रैकशूट मिलने से उनको खेल गतिविधियों में काफी सहयोग मिलेगा तथा वे नियमित अभ्यास कर पाएंगी।
प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि सीईओ मोहनलाल खटनावलिया की प्रेरणा से चूरू पंचायत समिति के सरपंचों के सहयोग से बालिकाओं को ट्रैकशूट वितरण एक सराहनीय पहल है। इस प्रकार के सहयोग व कार्यक्रमों से बालिकाओं को सभी क्षेत्रों में बढ़ने का संबल मिलेगा। सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि सरपंचों के सहयोग से केजीबीवी व महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास की 300 छात्राओं को टैकशूट वितरित किए गए हैं। संचालन करते हुए सरपंच फॉरम के अध्यक्ष बलबीर ढाका ने संघ की गतिविधियों की जानकारी और बताया कि क्षेत्र के सरपंच गांवों के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।
इस दौरान जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव, ताराचंद भाम्भू, विक्रम गुर्जर, श्योराम कड़वासरा, चिमनाराम, बंशीधर, सुभाष, दयाराम कस्वां, बिहारीलाल, संतोष देवी, रणजीत कुमार, रामकरण फगेड़िया, किशन सिंह, संदीप वर्मा, शिवसिंह, निसार खान, हरदत्त, सुरेन्द्र प्रजापत, कमल रामसरा, नारायण सिंह, नरेन्द्र कोटवाद, गोपालराम कस्वां, सुल्तानाराम, शीशपाल भाम्भू, कैलाश बसेर, शिवराम गोदारा, विरेन्द्र सिंह, ओंकारमल सहित सरपंचगण उपस्थित रहे।