अपहरण एवं लूट का मामला निकला झूठा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दो समधियों द्वारा एक साथ बैठकर शराब पीने के दौरान हुए झगड़े को एक समधी ने अपहरण एवं लूट का जामा पहनाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसका पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। प्रकरण में पुत्रवधु को पीहर पक्ष द्वारा ससुराल नहीं भेजने से नाराज होने पर 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपने समधी को झूठे मुकमदे में फंसाने के लिए घटना को रचकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। प्रकरण के अनुसार तहसील के गांव हुडेरा अगुणा निवासी 60 वर्षीय माणकचंद माली ने रविवार को पुलिस में एक रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था कि वह गुरुवार को रामचंद्र पार्क के पास स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकालकर अपने गांव पैदल जा रहा था। इसी दौरान प्रकाश पाठशाला के पास पीछे से टैम्पो में उसका रिश्तेदार बाबूलाल निवासी बीका का बास रतनगढ़ अपने दो साथी घोटू व एक अन्य के साथ आया तथा जबरन टैम्पो में डाल लिया। उक्त लोग उसे मेगा हाईवे पर स्थित पॉवर हाउस के पास ले गए, जहां पर चाकू की नौक पर इन लोगों ने जबरन शराब पिलाई तथा मारपीट की। इसके बाद उक्त लोग उसे संगम चौराहे पर लेकर गए, जहां और शराब लेकर फिर से जबरन चाकू की नौक पर शराब पिलाई तथा चाकू से वार कर घायल कर दिया और लात-घुसों से भी मारपीट की। वह टैम्पो से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन इन लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। आरोपी उसे मृत समझकर सड़क पर पटककर चले गए। इस दौरान उसकी जेब से 60 हजार रुपए नकद तथा जरूरी दस्तावेज भी निकाल लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्रकरण की जांच की, तो सामने आया कि माणकचंद उसकी पुत्रवधु को अपने घर ले जाने का दबाब बनाने के लिए बहु के पिता बाबूलाल के खिलाफ उक्त प्रकरण दर्ज करवाया था तथा चाकू से वार कर जेब से 60 हजार रुपए नकद निकाल लेने का आरोप भी झूठा निकला तथा मात्र शराब सेवन करने के दौरान थाप-मुक्कों से मारपीट होनी सामने आई है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट