सामाजिक संस्था एफर्ट्स ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस
झुंझुनू, अंबेडकर भवन झुंझुनूं में सामाजिक संस्था एफर्ट्स के सदस्यों ने दसवां चेक वितरण कार्यक्रम एवम् एफर्ट्स संस्था के गरिमामय पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थापना दिवस मनाया। कोर कमेटी सदस्यों ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समाज के 44 बच्चों को आठ लाख की छात्रवृति प्रदान की। एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं के आर्थिक रूप से कमजोर,बिना माता पिता के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। अब समाज के बच्चे नीट,आईआईटी, यूपीएससी, आरएएस,शिक्षक,ग्राम सेवक,पटवारी सहित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडीएम रामरतन शोंकरिया,सीडीईओ अनुसूया,डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा,सी ओ स्काउट महेश कलावत,महेश जीनगर,लीलाधर चौहान,गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया,रविन्द्र आल्हा,पूजा पातुसरी,डॉक्टर हिमांशु रहे। रामरतन शोंकरिया ने बताया कि एफर्ट्स की कार्य प्रणाली को देखकर बहुत खुश हूं। जिले में समाज को नई दिशा देने के लिए संस्था अच्छा कार्य कर रही है। एडीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी पहचान अपने कार्य से है। आज के वर्तमान समय में शिक्षा के दम पर ही हम अच्छा जीवन जी सकते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर अच्छी शिक्षा लेकर उच्च पदों पर पहुंचना है। जिससे हम समाज को नई दिशा प्रदान कर सके। सीडीईओ अनुसूया ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा की महती जरूरत है इसलिए बच्चों आप शिक्षा की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देवें जिससे आप अपना भविष्य उज्जवल बना सके। डिप्टी सीएमएचओ ने कार्यक्रम में आत्महत्या न करने की शपथ दिलाई।महेश कलावत ने बताया कि आज के युवा वर्ग को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकारों में भी भाग लेना चाहिए। इस दौरान कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर महेश सरोवा,इंद्राज सिंह भूरिया,डॉक्टर राकेश माहिच,सीताराम बास बुडाना,डॉक्टर सुरेश शीला,सुनील कलिया,राकेश तुनवाल,नरेंद्र कहडायला,डॉक्टर महेंद्र सानेल,पवन आलडिया,सुनील गोठवाल,अजय काला,सुमेर शास्त्री,पंकज बुडाना सहित संदीप टंडन,महेश जसरापुर,जितेंद्र गर्वा,विकास सांवा,सुनीता तानेनिया,रोहिताश्व केरू,अनिल बेसरवाल,बी एल बौद्ध,सुरेंद्र कटारिया,राजेश हरिपुरा,बुलकेश,कुसुमलता,सोनू,नीतू,निकीता,दुलीचंद सिरोवा,संजू,संजय बड़ागांव सहित छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चे एवम् उनके परिजन उपस्थित रहे।