चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

पन्ना जांगिड ने दो संस्थाओं को संभाला और एनक्वास सर्टिफाइड करवाया

अब तीन साल में मिलेगा 3 लाख 78 हजार का प्रोत्साहन

झुंझुनूं, पन्ना जांगिड ने दो आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का कार्यभार संभालते हुए अपने आयुष्मान आरोग्य केंद्र पचेरी खुर्द को राष्ट्रीय गुणवतापूर्ण आश्वासन कार्यक्रम में सर्टिफाइड करवाया है। जिसके कारण अब केन्द्र 1 लाख 26 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे। कुल तीन साल में 3 लाख 78 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पन्ना जांगिड ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य केंद्र डूमोली और पचेरी खुर्द का कार्यभार मेरे पास है। दोहरा कार्यभर होते हुए भी पन्ना जांगिड ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए दोनों केंद्रों की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की। केंद्र को राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप विकसित किया और असेसमेंट में बताएं गए सुझाव को अपनाया। जिसकी बदौलत केंद्र सर्टीफाइड हो पाया। उनके कार्य की सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ और नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह, बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र सैनी आदि ने बधाई दी। पन्ना जांगिड ने बताया कि उनका इस कार्य में उनके डूमोली खुर्द प्रभारी डा लोकेश और पचेरी खूर्द की एएनएम शर्मिला और सुमन मान ने सहयोग किया। जिसकी बदौलत उनका केंद्र सर्टिफाइड हो पाया।

Related Articles

Back to top button