सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही हरियाणा सीमा से लगते इलाकों में पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि चुनावों के दौरान हिंसक व संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र गोयल के निर्देश पर विधानसभा के हरियाणा सीमा से लगते पिलोद, उरीका व भालोठ में पुलिस चौकी स्थापित की गई है जिससे चुनावों के दौरान अवैध हथियारों व हरियाणा निर्मित अवैध शराब की सप्लाई को रोका जा सके। चुनावों के दौरान अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए इन क्षेत्रों से गुजरने वाले हर वाहन, संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिनकी जांच के बाद ही राजस्थान में प्रवेश करने दिया जाएगा। भयमुक्त मतदान के लिए हरियाणा पुलिस के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।