जिला कलक्टर शरद मेहरा ने की पूजा अर्चना
नीमकाथाना, उदयपुरवाटी कस्बे के कोट बांध पर शनिवार को जिला स्तरीय राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शरद मेहरा द्वारा बांध पर जल की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर की ओर से जल महोत्सव कार्यक्रम पर जल का महत्व बताया उन्होंने कहा कि सभी जगह अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जल का संरक्षण करें जल को व्यर्थ नहीं करें जलवायु को दूषित नहीं करें। पर्यावरण को बचाने के दौरान राज्य सरकार के निर्देशो पर नीमकाथाना जिले में 17.50 लाख पौधे लगाकर सुरक्षित रखना व देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई है विकसित पेड़ पौधों को नष्ट नहीं करें इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को जिला कलक्टर ने शपथ दिलाई। जलवायु के बिना जीना संभव नहीं है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके महत्व को बारीकी से समझाया। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कोट बांध को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा हैं 2 मीटर और ऊंचा उठाया जाएगा और 4 मीटर गहरा कर के पीने के पानी सिंचाई के लिए काम में लेने को लेकर दिशा में काम किया जा रहा है। इस दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम में जिला कलक्टर शरद मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एसडीएम सुमन सोनम, तहसीलदार भीमसेन सैनी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश, सहायक अभियंता मनफूल वर्मा, सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल, वन विभाग रेंजर विजय फगेड़िया,पंचायत समिति विकास अधिकारी लालचंद कनवा, सांवरमल कुड़ी, विक्रम सिंह, कोट बांध साध्वी योग श्री, उदयपुरवाटी नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, सरपंच प्रतिनिधि आशकरण गुर्जर, चिकित्सा विभाग की टीम, रतन गुर्जर, कानाराम गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में अनेक लोग मौजूद थे।