बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट कंपनी के खिलाफ लोगों का फूटा आक्रोश
झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र के लोगों का गुस्सा आज बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट कंपनी के खिलाफ फूट पड़ा और जिसके चलते झुंझुनू नगर परिषद के आगे की सड़क जाम कर झुंझुनू नगर परिषद का घेराव भी किया गया। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी पहुंचा। वहीं झुंझुनू शहर वृताधिकारी, वीरेंद्र शर्मा झुंझुनू तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियो से बातचीत की। विजेंद्र लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू शहर का बायो मेडिकल वेस्ट कंपनी कचरा नहीं उठा रही है और बायोमेडिकल वेस्ट को मोडा पहाड़ के क्षेत्र में डाला जा रहा है। बायो मेडिकल वेस्ट कंपनी ने निजी अस्पताल व सरकारी अस्पतालों से 50 से 60 करोड रुपए की वसूली यह करके की है कि हम बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करेंगे लेकिन इसको खुले में डाला जा रहा है। किसी प्रकार के निस्तारण की व्यवस्था कंपनी द्वारा नहीं की गई है। 8 साल से यह कंपनी अपना प्लांट नहीं लगा पाई है और अस्पतालों से वसूली करने में जुटी हुई है। वही नगर परिषद द्वारा आबादी क्षेत्र की भूमि प्लांट के लिए अलॉट कर दी गई है जो उचित नहीं है क्योंकि इसमें कंपनी को खुद ही अपनी जमीन की व्यवस्था करनी होती है लेकिन बेश कीमती झुंझुनू की आबादी क्षेत्र की भूमि को कंपनी को अलॉट कर दिया गया है हम इसका विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। वही लांबा का कहना था कि मौके पर तहसीलदार से बातचीत हुई है लेकिन यह सक्षम अथॉरिटी नहीं है झुंझुनू नगर परिषद के अधिकारी ही इसमें हमको पुख्ता कोई बात कह सकते हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू