उदयपुरवाटी, उपखंड क्षेत्र के छापोली गांव की जोधाला की ढ़ाणी में माइनिंग एवं हैवी ब्लास्टिंग को बंद करवाने की मांग को लेकर सोमवार को झुंझुनूं जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के मार्फत ग्रामीणों ने कलेक्टर को लीज धारकों के पास हैवी ब्लास्टिंग की कोई अनुमति नही होने के बाद भी हैवी ब्लास्टिंग कर रहे हैं। जिससे 50 मीटर की दुरी पर स्थित आबादी क्षेत्र में घरों पर पत्थर उछल कर जाते है, जिनका वजन 500 ग्राम से लेकर 5 किलो ग्राम तक रहता है। इन पत्थरों से वहां की जनता एवं जानवरों को चोटें आती है और मकान एवं पेड़ पौधे का नुक़सान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी ना तो कोई कठोर कार्यवाही की गई ओर न ही आज तक कोई संतुष्टिपुर्ण जबाब ग्रामीणों को दिया गया। लीज धारकों की मनमर्जी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी काम करते है ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही करते है। कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त लीज को बंद करने की मांग की है। लीज बंद नही हुई तो आगे बड़ा आन्दोलन किया जा सकता है। इस दौरान महावीर सैनी, रोहिताश गुर्जर डोई, किशोर सैनी, बनवारी मास्टर, बजरंग लाल, दिनेश सैनी (फौजी), आनन्द सिंह, सन्टी सिंह, दीपक शर्मा, श्यामसिंह, मुकेश आदि मौजूद रहे।