रघुवीर मेघवाल उर्फ मुन्ना ने ट्रेन के आगे आकर दी थी जान
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के इण्डाली रेलवे फाटक के पास कल दोपहर को इस्लामपुर निवासी रघुवीर मेघवाल उर्फ़ मुन्ना ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी थी। इसी मामले में आज परिजन और समाज के लोग बीडीके अस्पताल के परिसर में न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर थाना कोतवाली झुंझुनू के थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे को रिपोर्ट भी दी गई। इसके साथ ही मृतक के परिजनों की तरफ से मांगों को लेकर ज्ञापन शहर वृताधिकारी डीवायएसपी वीरेंद्र शर्मा को सोपा गया। मृतक के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मेरे पिताजी झुंझुनू दवाई लेने के लिए कह कर आए थे और ट्रेन के आगे जाकर जान दे दी। उन्होंने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें 7 लोगो के नाम है हम चाहते हैं कि उनकी गिरफ्तारी हो। वही उनके पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी उनके अपहरण की कोशिश की गई थी और धमकी भी दी गई थी। वही समाज के लोगों की मांग है कि सुसाइड नोट में जिनका नाम है उनकी गिरफ्तारी की जाए, पत्नी की वृद्धावस्था पेंशन शुरू की जाए, परिवार की एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दी जाए। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम यहां पर धरने पर बैठे हैं मांगे पूरी नहीं होने तक शव को नहीं उठाया जाएगा। वहीं धरने पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों की माने तो सुसाइड नोट में बालवचन वर्मा निवासी इस्लामपुर, उस्मान पठान निवासी इस्लामपुर, महेंद्र झाझड़िया भड़ौदा खुर्द, बलवीर जाट मटाणा, रणजीत जाट सिरियासर, वीर सिंह स्यालू, मोहनलाल मेघवाल निवासी इस्लामपुर सात लोगों के नाम हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू