खेलकूदताजा खबरसीकर

तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय (महिला) कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी , विजय सिंह चौधरी नावां राजस्व मंत्री, सुभाष मील विधायक खंडेला, भाजपा नेता गजानंद कुमावत सहित उपस्थित अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

शेखावाटी विश्वविद्यालय की कुल 26 कॉलेज की टीमें ले रही है प्रतियोगिता में हिस्सा

उद्घाटन मैच में अश्विनी बालिका महाविद्यालय बाय ने कनोडिया महाविद्यालय मुकुंदगढ़ को 49 – 21 हराया।

खेल को खेल की भावना से खेलें – राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी नावां

टेक्निकल व फुर्ती तथा ताकत के साथ खेला जाने वाला कबड्डी हमारा परम्परागत खेल,- राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी

दांतारामगढ, [लिखा सिंह सैनी ] पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन महर्षि परशुराम पीजी महाविद्यालय दांता में रविवार को घनश्याम तिवाड़ी राज्य सभा उपसभापति, विजय सिंह चौधरी नावां राजस्व मंत्री, सुभाष मील विधायक खंडेला, गजानंद कुमावत भाजपा नेता दांतारामगढ़, पद्मश्री डॉ सुंडाराम वर्मा, प्रभु सिंह गोगावास, प्रधान प्रतिनिधि दांतारामगढ़, कैलाश कुमावत नगरपालिका उपाध्यक्ष दांता, ठाकुर करण सिंह, संजीव झाझडिया कुलसचिव शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, दांता रामगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम वर्मा सहित उपस्थित अतिथियों के मुख्यातिथि में तथा उपस्थित मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के द्वारा श्री गणेशजी, मां सरस्वती, श्री हनुमान जी के समकक्ष द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान महर्षि परशुराम महाविद्यालय के सचिव स्वर्गीय बालमुकुंद दीक्षित को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आये हुए अतिथियों का निदेशक सुरेश शर्मा, ऋषिराज दिक्षित, नीलम दिक्षित, अरुणा शर्मा तथा कोलेज स्टाफ के द्वारा स्वागत सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और हमें खेलों के प्रति रुचि रखनी चाहिए उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारा परम्परागत खेल है इसमें चालाकी, दुरुस्त, ताकत ओर टेक्निकल की जरूरत होती है एवं शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुल सचिव को कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं को अध्ययन कार्य के बराबर महत्व दे और इसके लिए विश्वविद्यालय को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो उसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। संबोधन के दौरान राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी नावां ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें और निश्चित लक्ष्य लेकर आगे बढ़े जिससे सफलता आपके कदम चूमेगी। खंडेला विधायक सुभाष मील ने कहा कि बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती और टीम भावना से खेल खेलने पर कभी हार नहीं होती है। वहीं महाविद्यालय छात्राओं तथा कमलेश राजस्थानी द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । उसके बाद उद्घाटन मैच का विधिवत मुख्य अतिथियों द्वारा फिता काटकर शुरू किया गया । उद्घाटन मैच खेल मैदान एक पर अश्विनी बालिका महाविद्यालय बाय तथा कनोडिया महाविद्यालय मुकुंदगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें अश्विनी बालिका महाविद्यालय बाय ने कनोडिया महाविद्यालय मुकुंदगढ़ को 49 – 21 हराया। महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय शेखावाटी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक होगा, जिसमें 26 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ कुलदीप ढाका व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विजयपाल बगड़िया की नियुक्ति यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा की गई है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों सहित महाविद्यालय स्टाफ, गणमान्यजन, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, महाविद्यालय के विधार्थियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन पी डी कुमावत तथा पवन शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button