ताजा खबरसीकर

अनुपस्थित कार्मिकों को थमाए नोटिस

बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने किया कूदन ब्लाॅक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

सीकर, सोमवार को कूदन बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने ब्लाॅक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूजोद, काशी का बास, उप स्वाथ्य केंद्र सामी, बाडलवास, शेषम, भगतपुरा, राजपुरा, पेवा, पूरा छोटी का निरीक्षण कर स्टाॅफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, जांच की स्थिति, उपकरणों का रखरखाव, संस्थानों की साफ सफाई आदि तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही डेंगू, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रोकथाम संबंधी किए गए कार्य का जायजा लिया। प्रभारी अधिकारियों ओर कार्मिकों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से आमजन को बचाने के लिए एंटीलार्वल गतिविधियों के साथ सोर्स रिडक्शन, घर घर सर्वे, बुखार से रोगियों की रक्त स्लाइड के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीएचसी दूजोद में एएनएम बबलेश, भगतपुरा में सीएचओ प्रमिला, सब सेंटर बाडलवास में एएनएम अर्चना और भिखनवासी में एएनएम दुर्गा अनुपस्थिति मिली। अनुपस्थित मिले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

Related Articles

Back to top button