चुरूताजा खबर

125 किलो मिल्क केक मिठाई करवाई नष्ट, चार सैंपल लिए

चूरू भी आया हरकत में

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार ‘शुद्ध आहार- मिलावट पर वार‘ अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदाथोर्ं की जांच कर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जांच दल द्वारा जिले के सरदारशहर तहसील मुख्यालय पर मैसर्स मामा भांजा रसगुला भंडार का निरीक्षण कर 125 किलो अवधिपार दूषित मिल्क केक मिठाई नष्ट करवाई व मिठाई का नमूना लिया। इसी के साथ बालाजी मावा भंडार से रसगुल्ला, वीरतेजा डेयरी गोगासर से दूध एवं मावा के नमूने गुणवता की जांच हेतु प्रयोगशाला जयपुर भिजवाए गए हैं। खाद्य पदार्थ की जांच रिपोर्ट अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, विनोद कुमार थारवान, धरमवीर, निर्मल कुमार महर्षि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button