ताजा खबरसीकर

खण्डेला व धोद के 235 उम्मीदवारों ने भाग लिया, 101 उम्मीदवारो का हुआ चयन

10 अक्टूबर व 11 अकटूबर को तहसील सीकर व सीकर जिले की वंचित तहसील व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों की होगी भर्ती परीक्षा

सीकर, जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय रिको औद्योगिक क्षेत्र ‌सीकर में मंगलवार को तहसील खण्डेला व धोद के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय रिको औधोगिक क्षेत्र सीकर में भर्ती शिवर का आयोजन किया गया जिसमें 235 उम्मीदवारो ने भाग लिया। भर्ती आधिकारी महिपाल सिंह एंव सहायक भर्ती अधिकारी सोनू शर्मा ने मापदंड के आधार पर 101 उम्मीदवारो का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि 10 व 11 अक्टूबर 2024 को तहसील सीकर एंव समस्त वंचित तहसील व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

Related Articles

Back to top button