ताजा खबरसीकर

हर कस्टमर को पेट्रोलपंप पर मूलभूत सुविधाएं मिले – प्रभारी मंत्री शर्मा

जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को हरिपुरा—लोसल आएं

सीकर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को धोद क्षेत्र के हरिपुरा—लोसल में हरिपुरा फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेट्रोलपंप पर केवल डीजल बेचने का ही कार्य नहीं है। यह सीधा—सीधा जनता से जुड़ने का एक माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल—डीजल हमारा व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी पेट्रोलियम कम्पनियों को निर्देश दिए है कि पेट्रोलियम कम्पनियां लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए पेट्रोलपंप पर आने वाले हर कस्टमर को शौचालय, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलपंप के सेल्समेन का व्यवहार भी कस्टमर के प्रति अच्छा रहें और उसे परिवार जैसा वातावरण मिले।

जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पेट्रोलपंप पर उच्चगुणवत्ता का पेट्रोल, डीजल मिले साथ ही वह इस क्षेत्र में अपनी साख भी स्थापित करें। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोसल नगर पालिका में उप जिला अस्पताल स्वीकृत किया है। इससे क्षेत्र के आस—पास के लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व आगन्तुक अतिथियों का साफा,माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पेट्रोलपंप के प्रोपराईटर बलदेवाराम बिजारणियां, गजानंद कुमावत, पूर्व उप जिला प्रमुख शोभसिंह अनोखूं, प्रभुसिंह गोगावास,ओमप्रकाश बिजारणिया,रणवीर बिजारणिया जिला परिषद सदस्य, बी.एल रणवां, राजेश शर्मा,इस्माईल नागोरी, राजेन्द्र बाजिया, हनुमान बिजारणियां, भंवर सिंह उप प्रधान धोद, उपवन संरक्षक रामावतार दूधवाल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button