ताजा खबरसीकर

सीकर टैक्सी चालक यूनियन ने आक्रोश रैली निकाल कर एसपी को दिया ज्ञापन

सीकर, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीकर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन ने बुधवार को शहर के विभिन्न टैक्सी स्टैंडों पर गुंडागर्दी द्वारा टैक्सी चालकों को सवारी नहीं लेने देने, मारपीट करने, अवैध वसूली करने तथा रोडवेज डिपो पर अवैध अतिक्रमण करने के विरोध में आक्रोश रैली निकल कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। बीएमएस के झंडे लगे सैकड़ों ऑटोरिक्शा की रैली एस.के.स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर बस डिपो,बजरंग कांटा, एस के अस्पताल,कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान हेतु पॉच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया गया। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने ज्ञापन को पढ़कर एवं प्रतिनिधिमंडल से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बीएमएस के जिला अध्यक्ष राज कुमार भास्कर,मंत्री राजकुमार छब्बरवाल,संगठन मंत्री मनोहर लाल शर्मा,ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रामावतार सैनी, महामंत्री हुकूमत अली तथा बीएमएस के पूर्व जिला महामंत्री आर. के.चोबदार शामिल थे। रैली से पूर्व एस के स्कूल ग्राउंड में टैक्सी चालकों की सभा को बीएमएस जिला अध्यक्ष राज कुमार भास्कर, टैक्सी चालक यूनियन अध्यक्ष रामावतार सैनी तथा बीएमएस संगठन मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए असामाजिक तत्वों की अनुचित हरकतों एवं अवैध वसूली का पूरी ताकत से डटकर विरोध करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button