झुंझुनूताजा खबर

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ खेल मैदान का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

बगड़, कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टेबल टेनिस, तीरंदाजी शतरंज और जंपिंग झूले के खेल मैदान का उद्घाटन हुआ तथा साथ ही सत्र 2023-24 में प्रथम तथा दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों तथा सत्र 2023-24, 2024-25 विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादू द्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉक्टर अर्जुन दास जी महाराज ने खेल मैदानों का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में झुंझुनू स्काउट गाइड सीओ महेश कालावत, माहेश्वरी कॉलेज के प्रबंधक विकास खटोड़, विद्यालय ट्रस्टी जितेंद्र वर्मा, C. A. हार्दिक गंगदेव तथा अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्या किरण देवी, प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी तथा समन्वयक बद्री विशाल जांगिड़ ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अर्जुन दास जी ने बताया कि जीवन में पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों को भी अपनाना चाहिए। विद्यालय ट्रस्टी जितेंद्र वर्मा ने अपने विचारो से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा मोबाइल से दूरी बनाए रखने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी अतिथिगणों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया, तथा मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश वर्मा के द्वारा करवाए गए नवाचारों की सहाराना की, तथा उनकी दूरगामी सोच की प्रशंसा की। कार्यक्रम मे समस्त विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button