झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

प्रधान पुष्पा चाहर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर की पानी के निकासी की मांग

झुंझुनूं, पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर और ग्राम पंचायत प्रतापपुरा सरपंच शांति देवी ने जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को पत्र लिखकर समसपुर गाँव में पानी की निकासी के समाधान की मांग की है। पत्र में बताया कि जब समसपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन अलॉट की गई थी उस समय ग्राम पंचायत ओर ग्रामवासियों को जिला कलेक्टर व पी एम ओ ने आश्वस्त किया था कि गाँव का और बरसात का पानी कॉलेज परिसर में पेड़ पौधे के लिए इस्तेमाल किया जायेगा व ग्रामवासियों को कोई समस्या नहीं होगी।ग्राम पंचायत ने इस पानी की निकासी के लिए एक प्रस्ताव पंचायत समिति को भेजा था जिस पर पंचायत समिति ने समसपुर ग्राम से बीड़ तक पाईप लाईन के जरिये पानी निकासी हेतु तीस लाख रुपये स्वीकृत किये । गाँव से बीड़ की ओर ग्राम पंचायत पाईप लाईन डाल रही थी लगभग दस लाख रुपये का कार्य करवाया जा चुका था। परन्तु जब से भाजपा सरकार राज्य में सत्ता में आई है तब इसके नेताओं ने पाईप लाईन का काम बंद करवा दिया है।ग्रामवासियों औऱ आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्रधान पुष्पा चाहर और सरपंच शांति देवी ने पानी की निकासी शीघ्र नहीं होने पर ग्रामवासियों के सहयोग से धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button