चुरूताजा खबर

जिले में चिन्हित कर ढके जा रहे खुले बोरवेल

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर जिले में शुरू हुआ खुले बोरवेल ढकने का काम

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले के खुले पड़े बोरवेलों को ढकने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रतनगढ़ में खुले पड़े बोरवेलों को ढकने की कार्यवाही की गई है। रतनगढ़ एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि रतनगढ़ उपखंड क्षेत्र में कुल 72 बोरवेल खुले आइडेंटिफाई किए गए हैं। खुले बोरवेलों को पीएचईडी के माध्यम से बंद करवाया जा रहा है। इसी प्रकार शुक्रवार को जिले के सांडवा में भी खुले बोरवेल ढकने की कार्यवाही की गई।

गौरतलब है कि जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार में खुले बोरवेलों को आइडेंटिफाई करें तथा उन्हें बंद करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में कहीं भी बोरवेल खुला मिलने की सूचना संबंधित विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी कार्यालय में दें ताकि उन्हें बंद करवाया जा सके।

Related Articles

Back to top button