बोले – कमल कीचड़ में खिलता है झुंझुनू को कीचड़ नहीं बनने देंगे
झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर अमित ओला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए और पूरी कांग्रेस को एकजुट बताया। वही उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू के साथ सौतेला व्यवहार करती है क्योंकि वह लोग यहां से जीतते नहीं हैं। कमल कीचड़ में खिलता है लेकिन झुंझुनू को कीचड़ नहीं बनने देंगे। वहीं सांसद बृजेन्द्र ओला ने कहा कि शेखावाटी और झुंझुनू में कांग्रेस मजबूत रही है और प्रत्याशी को यहां से जीत मिलेगी। पिछले 9 महीने में सरकार ने कुछ काम नहीं किया झुंझुनू को एक गिलास पानी भी नहीं पिला पाई है। वही अल्पसंख्यक समाज की नाराजगी से जुड़े मामले पर झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में कोई नाराजगी नहीं है पूरी कांग्रेस से एकजुट है और जो लोग यह बात कह रहे हैं उनको तब बताएंगे जब चुनाव के बाद मत पेटियां खुलेगी। इस अवसर पर झुंझुनू सांसद बृजेंद्र ओला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, पिलानी विधायक पितराम काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, फतेहपुर विधायक हाकम अली, झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शेखवाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू