ताजा खबरसीकर

आमजन के जीवन को बचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता हो – जिला कलेक्टर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीकर, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रकवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने हाल ही में हुए लक्ष्मणगढ़ सड़क हादसे को लेकर समीक्षा की गई तथा परिवहन, पुलिस, एनएचएआई के अधिकारियों का निर्देशित किया कि आमजन के जीवन को बचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भामाशाहों के सहयोग से ट्रेक्टर—ट्रोलियों, ऊंट गाडियों के पीछे रेडियम प्लेट लगवाने तथा नीलगाय से होने वाले आकस्मिक दुर्घटना की रोकथाम के लिए एनएचएआई को संबंधित टोल एरिया में ”नीलगाय क्षेत्र” के बड़े साईन बोर्ड लगाए जाने के साथ ही टाउन क्षेत्र के आस—पास रम्बल स्ट्रीप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर शर्मा ने नगरपालिका, नगर परिषद, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेसहारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने के लिए रेडियम प्लेट/बेल्ट लगवाने, शहरों में खुले मे घूम रहे गौवंश को गौशालाओं में भिजवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क दुर्घटनाओं के संभावित ब्लैक स्पोट को चिन्हित कर उसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर शर्मा ने यातायात, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग को महाविद्यालयों, विद्यालयों, कोंचिग संस्थानों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी, एनएचएआई अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्पीड मीटर लगाने, जिले की सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने परिवहन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये की सहायता मिलने की योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों को सीपीआर ट्रेनिंग देने, सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ ही सड़कों के निर्माण से जुड़े अन्य विभागों को सड़कों में सुधार करने तथा तीव्र मोड़ों को ठीक करने के निर्देश दिए। पुलिस एवं परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए लाईसेंस निलम्बन करने की कार्यवाही करें। नियमित रूप से शिविर लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही वाहन चालकों के लिए अखेपुरा व रसीदपुरा टोल पर 20—22 नवम्बर तक हैल्थ चैकअप, नेत्र जांच शिविर आयोजित करने, लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास जहां अभी सड़क दुर्घटना हुई है वहां पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग को 15 दिवस में विधिक प्रकियानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इनकी छोटी सी लापरवाही से किसी की जान जा सकती है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए अवैध अतिक्रमण हटवाने के संबंध में पुलिस, यातायात, परिवहन, नगर परिषद, पीडब्यलूडी के अधिकारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मंढा मोड़, खाटूश्यामजी, लोसल रोड़, पलसाना सहित जिले के बड़े कस्बों में सड़क सुरक्षा के संबंध में बड़े होर्डिंग्स लगाने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करवाने के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक में पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़ ने लक्ष्मणगढ़ सड़क दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मारू पार्क में कैडल, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने, शहर में हाथ ठैलों के अतिक्रमण को हटाने, साहित्यकार महावीर पुरोहित ने सड़कों पर सफेद पट्टीका लगाने, शहर के दरवाजों का सौन्दर्यकरण करने के संबंध में अपने सुझाव दिए।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने सडक सुरक्षा विशेष टास्क फोर्स व यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस शाहिन सी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीकर उपखण्ड अधिकारी निखिल पौदार, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एडीईओं रामचन्द्र बगड़िया, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी संगीता शर्मा सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button