चुरूताजा खबर

कचरा फैलाने वालों की अब खैर नहीं

अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरों से कचरा फैलाने वालों पर रखी जा रही नजर,

आम रास्ते, सार्वजनिक मार्ग पर कचरा फैलाने वालों को नगर परिषद् ने फूल देकर समझाया

चूरू, चूरू जिला मुख्यालय पर कचरा फेलाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों से अब कचरा फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। अभियान के आरंभ में शहर के कुछ लोगों को चिन्हित कर उन्हें फूल देकर समझाइश की गई है। भविष्य में कचरा फैलाते पाए जाने पर दोषियों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा यह प्रभावी कदम उठाया गया है। कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने बताया कि नगर परिषद् द्वारा अभय कमाण्ड के अन्तर्गत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आम रास्ते व सार्वजनिक मार्ग पर कचरा डालने, फैलाने वालो की मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यहां गुरुवार व शुक्रवार को इन्द्रमणी पार्क के पास एवं गणेश मन्दिर चौक के पास कचरा डालने तथा गंदगी फेलाने वालों को परिषद् की टीम द्वारा फूल देकर समझाइश की गई। नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से परिषद् द्वारा शहर में सार्वजनिक आम रास्ते पर कचरा डालने व गंदगी फेलाने वालों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी शुरू के 2 दिन कचरा फैलाने वालो को परिषद टीम द्वारा फूल देकर समझाया गया है। भविष्य में संबंधित पर जुर्माना लगाकर चालान रसीद जारी की जाएगी। भुगतान नहीं किए जाने पर सक्षम न्यायालय में संबंधित के विरूद्ध चालान पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button