चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय जालान महाविद्यालय रतनगढ़ में, राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर वर्कशॉप आन लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सुशील त्यागी ने बताया कि, कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपराध से बचाव एवं जागरूक रहने संबंधी जानकारी दी गई। वर्कशॉप आन लीगल अवेयरनेस, का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री राजेश टंडन, पूर्व न्यायाधीश उत्तराखंड हाई कोर्ट, के द्वारा ऑनलाइन मोड पर किया गया। न्यायमूर्ति श्री टंडन ने वर्कशॉप के विधिवत उद्घाटन की घोषणा के उपरांत, सभागार में उपस्थितों को अपराध के प्रति सचेत रहने और कानून की जानकारी रखने का आह्वान किया, तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ सुशील त्यागी के द्वारा इस आयोजन के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं बीज वक्ता के रूप में, डॉ शरद व्यास ए डी जे चुरु एवं सचिव डीएलएसए की मौजूदगी रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में क्रमवार विभिन्न अपराध एवं उनसे बचाव के बारे में उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़े ही रोचक ढंग से सुरेंद्र कौशिक ए डी जे रतनगढ़ तथा अरुण जांगिड़ ए सी जे एम रतनगढ़ ने विस्तार से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया, तथा विभिन्न आईपीसी से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो के एस चारण ने की, उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की महती उपयोगिता बताई, तथा कहा कि आज के समसामयिक परिप्रेक्ष्य में बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज लगाकर स्वागत किया, महाविद्यालय में विगत 5 वर्षों से चल रहे नो वेस्ट वाटर डे कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर, महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से न्यायिक अधिकारियों को, पानी बचाने की अपील करते हुए दिए गए। डॉ सुशील त्यागी ने क्रिमिनोलॉजी, पिनोलॉजी एवं विक्टिमोलॉजी पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपराध से बचाव की जानकारी दी। टी एल एस ए रतनगढ़,के सदस्य संतोष बाबू इंदौरिया ने विद्यार्थियों से सजगता बरतने को कहा, और कहा कि अगर हम सजग रहते हैं, तो काफी हद तक अपराध से बचा जा सकता है। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रजापत, प्रमोद इंदौरिया, गौतम नथोलिया, मनीष शर्मा आदि अधिवक्ता तथा टी एल एस ए सचिव रतनगढ़, लक्ष्मी गहलोत भी मौजूद थी। कार्यक्रम को वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर के सी जोशी ने भी संबोधित किया तथा सभी उपस्थितियों का आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप के उपरांत अतिथियों ने सेल्फी के माध्यम से विधिक रूप से जागरूक रहने की शपथ दिलाई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button