झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में बालिका स्वास्थ्य एवं जागरुकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि संस्थान की कक्षा 6 से 12 तक की सभी बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्कूली जीवन में जागरूक रहने की विभिन्न जानकारियाँ दी गई। सेमिनार में संस्थान प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा ने बालिकाओं को उत्तम स्वास्थ्य से संबंधित बाते बताई। उन्होंने कहा कि युवा लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सशक्त बनाना है। साथ ही उन्होने मासिकधर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण पर भी विचार व्यक्त किए। इसका उद्देश्य युवा लड़कियों को जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए ज्ञान, आत्मविश्वास और कौशल से लैस करना है जिससे उनकी शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक भलाई सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य व जागरूक रहने की शिक्षा देना हमारा मूल मकसद होना चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिता शर्मा व सभी महिला स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।