Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – फिर एक बार प्रेस वार्ता में सीधे सवालों का सीधा जबाब नहीं दे पाए भाजपा नेता

“गंगाधर ही शक्तिमान है” क्यों है झुंझुनू में ऐसी स्थिति ? पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के सामने उछला पहला सवाल

झुंझुनू, झुंझुनू में चुनावी प्रवास पर आए भाजपा के नेता हो या सरकार में मंत्री किसी से भी सीधे सवालों का सीधा जवाब देते हुए नहीं बन रहा है और आज भी यह परंपरा कायम रही। अवसर था भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस वार्ता का। प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, सीकर जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से सवाल किया गया की 11 महीने सरकार को हो गए हैं लेकिन झुंझुनू में जन चर्चा है कि गंगाधर ही शक्तिमान है। कांग्रेस सरकार में जिन अधिकारी कर्मचारियों पर सरपरस्ती थी अभी भाजपा नेताओं की सरपरस्ती के आरोप लग रहे हैं। इस पर क्या कहना चाहेंगे। इसका उन्होंने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया हालांकि गोलमोल कर जबाब के स्थान पर उपलब्धियां का बखान करते दिखाई दिए। इसके अलावा सड़कों से जुड़ा हुआ सवाल हो या प्रदेश में खेल यूनिवर्सिटी कहां पर खुलेगी यह सवाल हो, यमुना नहर की एमओयू को सार्वजनिक करने का सवाल हो, चाहे झुंझुनू से आरएमएस कार्यालय सीकर स्थानांतरण का मामला हो, सभी सवालों का गोल माल जवाब ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से आया। वहीं पूर्व में प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से भी इसी प्रकार सीधे सवाल किए गए थे लेकिन उनका भी सीधा जवाब मीडिया को नहीं मिला। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button