ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने पीडब्ल्यूडी को सड़कों के पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने, कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद—बीज की उपलब्धता रखने तथा खाद—बीज की कालाबाजारी नहीं हो, इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में पोषाहार एवं सैनिटरी नैपकिन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने, लक्ष्मणगढ़ एक्सीडेंट केस में जॉइंट रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने, मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण के कार्य में तेजी लाकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में जल कनेक्शन सुनिश्चित करने, बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन करने, शहरी क्षेत्र में नशे की गतिविधियों की विशेष मॉनिटरिंग करने के लिए नवलगढ़ रोड़, पिपराली रोड़ स्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाने, ओवरलोडिंग एवं ओवरस्पीड वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने नगरीय निकायों, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित लंबित चल रहे संपर्क पोर्टल के मामलों का निस्तारण करने,  लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने, कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भू—आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही भू—आवंटन की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने यूआईटी सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी को संभाग स्तर पर बनने वाले बालिका सैनिक स्कूल के लिए भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के 15 सूत्री कार्यक्रम, जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, बाल नशा मुक्ति समिति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति के कार्यों की समीक्षा की गई।  बैठक में जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी,  सीपीओ अरविंद सामोर, सहायक निदेशक पूरणमल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button