आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर
नीमकाथाना, जिले में जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमो कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु अध्ययनरत छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते है. उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत छात्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश दिनांक से माह मार्च तक दो हजार प्रतिमाह प्रतिवर्ष अधिकतम 10 माह हेतु दी जावेगी। अभ्यर्थी योजना का लाभ अधिकतम पाँच वर्षों के लिए प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं. वह उस जिले की नगरपालिका, नगरपरिषद्, नगर निगम का निवासी न हो तथा अभ्यर्थी के माता-पिता के पास उस जिले के निकाय में स्वयं का मकान न हो, तो ही इस योजना के अभ्यर्थी को पात्र माना जायेगा। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30.11.2024 हैं। आवेदन हेतु पात्रता / शर्तों हेतु जारी दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की बेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।