झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया एवं साथ ही कौमी एकता सप्ताह (19 नवम्बर से 25 नवम्बर) के आयोजन के प्रथम दिन ‘‘राष्ट्रीय अखंडता दिवस’’ के रूप में मनाया गया, जिसके अंतर्गत एन.एस.एस. स्वयंसेविकों ने प्रभारी पिंकेश व अंजु की देखरेख में महाविद्यालय परिसर, लाइब्रेरी व कक्षा-कक्ष की साफ-सफाई की साथ ही पेड़-पौधों की निराई गुड़ाई कर पानी दिया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं को बताया कि राष्ट्र की एकता व अखण्डता हेतु धार्मिक सहिष्णुता व भाईचारे की भावना अत्यंत आवश्यक है, जो इस प्रकार के शिविरों या कार्यक्रमों से युवाओं में जागृत की जाती है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने कौमी एकता सप्ताह के दौरान एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश, अन्जु व समस्त स्टाफ सदस्य तथा स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।