चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

महिला स्वास्थ्य कार्यकता प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

सीएमएचओ ने स्टॉफ को किया पाबंद

झुंझुनूं, महिला स्वास्थ्य कार्यकता प्रशिक्षण 2024–25 प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है । आवेदनों की प्राप्ति जांच सहित प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने चार कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पाबंद किया है। सीएमएचओ डॉ दयानंद ने बताया कि 2 वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 29 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 तक लिए जाएंगे। विभाग की विज्ञप्ति में दी गई शर्तों के अनुसार योग्य महिला आवेदक अपने आवेदन डाक से अथवा कार्यालय समय में स्वयं उपस्थित हो कर जमा करवा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बीसीएमओ चिड़ावा के वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, आरसीएचओ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अभिषेक, सीएमएचओ ऑफिस की कनिष्ठ सहायक रश्मि शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज अहमद को विभिन्न जिम्मेदारी दी है। आवेदन पत्र प्राप्ति की जिम्मेदारी रश्मि शर्मा और इम्तियाज अहमद को दी गई है।

Related Articles

Back to top button