लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट , राव राजा लक्ष्मण सिंह स्मृति संस्थान व लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में राम जानकी विवाह के शुभ अवसर पर दीपोत्सव के साथ लक्ष्मणगढ़ स्थापना दिवस मनाया । यह जानकारी देते हुए राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि राव राजा लक्ष्मण सिंह ने विक्रम संवत 1862 में राम जानकी विवाह वर्षगांठ के शुभ अवसर पर लक्ष्मणगढ़ की स्थापना कर सर्वप्रथम नगर कोतवाल के रूप में भेरुजी मंदिर की स्थापना की तथा उसके पश्चात नगर धणी रघुनाथ जी मंदिर की स्थापना कर गढ़ की नींव रखी गई। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर नगर के सभी सार्वजनिक स्थल एवं सरकारी कार्यालय पर दीपक जलाएं। इस दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टर वेद प्रकाश व रामलाल के सानिध्य में दीपक जलाकर रोशनी की गई जबकि लक्ष्मणगढ़ पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया के सानिध्य में दीपोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, रामपाल कुमावत, सुरेंद्र, सुशीला, कौशल्या सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।