ताजा खबरसीकर

सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और कचरा फैलाने पर दुकानदारों के चालान काटे

सीकर, नगर परिषद आयुक्त सीकर शशिकान्त शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाये जाने के बाद क्लीन सीकर मूवमेन्ट के तहत नगर परिषद सीकर द्वारा शहर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रखा है, जिसके अन्तर्गत नगर परिषद एवं वीवोईस लैब्स प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में सीकर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर के सालासर बस स्टैण्ड की सब्जी मण्डी पर पॉलिथिन जब्त की कार्यवाही करते हुए ठेले वाले से समझाईस की गई की पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें तथा कैरीबैग व कपडे के थेलों का ही उपयोग करना है और कचरा पात्र रखना जरूरी है। नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा, नागरमल सहायक अभियन्ता के निर्देशन में सुरेश कुमार, हिमांशु शर्मा, ओमप्रकाश की उपस्थिति में कार्यवाही की गई तथा आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button