शेखावाटी की इस बेटी का विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दुबई की फ्लाइट में एक महिला को वैदिक मंत्रों के माध्यम से जान बचा करके सनातन संस्कृति का परचम समूचे विश्व में फहराने वाली रतनगढ़ की बेटी यशोदा नायक का शानदार अभिनंदन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति व भारत विकास परिषद आदि सनातन संगठनों ने पेंशनर्स भवन के हॉल में किया। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने यशोदा को मोमेंटो भेंट कर तथा दुपट्टा पहनाकर व भारत विकास परिषद ने शॉल उढ़ाकर सम्मान प्रदर्शित किया। विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक सत्यनारायण सेवदा की अध्यक्षता में हुए आयोजन में यशोदा, वासुदेव चाकलान, अजय गार्गी सारस्वत, विनोद वर्मा, पूजा नायक आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए यशोदा ने बताया कि उक्त घटना में जो कुछ भी हुआ वह चमत्कार वैदिक मंत्रोच्चार से ही संभव हुआ था। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में वर्ण व्यवस्था कर्म के अनुसार बताई गई है और उनका जीवन ही इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। ऋषि मुनियों की बताई विधि अनुसार उन्होंने गौ शाला में साधना कर ईश्वर और सनातन संस्कृति से प्रेम, आस्था और विश्वास की शक्ति प्राप्त की है। मनुष्य चाहे तो किसी भी कुल में पैदा होकर शास्त्रों में वर्णित उच्च अवस्था को प्राप्त हो सकता है, तथा बुरे कर्म करके कितने भी उच्च कुल में पैदा होकर पथ भ्रष्ट हो अपनी मानवीय गरिमा को खो सकता है। आकाश मार्ग में, हवाई जहाज में उड़ते हुए हुई महिला को पुनर्जीवन मिलने की घटना का श्रेय भी अभिमान रहित होकर यशोदा ईश्वरीय शक्ति व वैदिक मंत्रों को ही देती हैं। अपने उद्बोधन को आगे जारी रखते हुए उन्होंने अपील की कि इस घटना के द्वारा ईश्वर ने उन्हें विघटित होते समाज और कुत्सित लोगों द्वारा सनातन संस्कृति और हिन्दू समाज व्यवस्था को धूमिल करने के प्रयासों के बीच चेतना फैलाने का माध्यम बनाया है ताकि लोग आपसी समरसता, स्नेह और भेदभाव रहित होकर इस सबसे सुंदर सभ्यता और संस्कृति से प्रेम करना सीखें, इसे तोड़ें नहीं बल्कि जोड़ते चले जाएं। कार्यक्रम में वासुदेव चाकलान, अजय गार्गी सारस्वत, सत्यनारायण टेलर, विनोद वर्मा, भंवरलाल टेलर, एडवोकेट मनीष चीनिया व जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा ने अपने संबोधन में बहन यशोदा के सनातन प्रेम, भक्ति, विश्वास तथा योग्यता की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम में जगदेव प्रसाद सांखोलिया, परमेश्वर लाल आत्रेय, बजरंग लाल प्रजापत, ऐडवोकेट रामावतार ठठेरा, ओम मनोहर स्वामी, राजेन्द्र प्रसाद चांदगोठिया, पीरुमल भोभरिया, पवन कुमार महर्षि, दिनेश लाहोटी , दीनदयाल यज्ञस्थलीया, एडवोकेट पूनम प्रजापत, दिनेश रांकावत, कमलेश दत्त शर्मा, ब्रह्मानन्द पैंसिया, सुशील कुमार शर्मा, सलीम खान, देवकीनंदन, सुशील शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामदेव चंदनिया ने किया। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट