अपराधचुरूताजा खबर

कार से दो किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से गश्त के दौरान एक कार से दो किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि एनएच 52 पर गश्त के दौरान ढाढर टोला नाका के पास फतेहपुर साइड से आ रही कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। कार में पर एक प्लास्टिक की थैली रखी थी। जिसको खोलकर देखा तो उसमें दो किलो अफीम मिला। पुलिस ने अफीम को जब्त कर एमपी के रतलाम निवासी अफजल खान (21) और एमपी के रतलाम के मिलतनगर निवासी समीर (23) को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वे अफीम मध्य प्रदेश से लेकर आए थे और पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस दोनों तस्करों से अफीम के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश कर रहे हैं।कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, धर्मेन्द्र, सरजीत, डीएसटी के मुकेश कुमार, मोहरपाल सिंह, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, भीमसिंह और पुष्पेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button