अपराधताजा खबरनीमकाथाना

हरी लकड़ियों से भरी पिकअप को जप्त कर वन विभाग ने की कार्रवाई

देर रात वन विभाग की टीम ने रेंजर विजय फगेड़िया के निर्देश पर की कार्रवाई

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र में हरी लकड़ियों से भरी पिकअप को जप्त कर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। भेंरू घाट बागोरा वन चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह ने बताया कि देर रात को पुलिस हेड कांस्टेबल रतन सिंह से सूचना मिली थी कि हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी इंद्रपुरा से गुढ़ा गोड़जी की तरफ जा रही है। जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेंजर विजय फगेड़िया के निर्देश पर औलखा की ढाणी इंद्रपुरा में हरी लकड़ियों से भरी पिकअप को रुकवा कर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पिकअप के साथ आरोपी सतवीर ढ़ेवा पुत्र राजकुमार ढ़ेवा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम में भेंरू घाट चौकी वनपाल रघुवीर सिंह, सहायक वनपाल राजकुमार, वन रक्षक सुरेश बाई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button