11 महीने से आरोपी कृष्ण काट रहा था फरारी
उदयपुरवाटी, पुलिस ने बागोरा ग्राम पंचायत के गांव गिरावड़ी के एक 25वर्षिय युवक को नाबालिक युवती को भगाकर ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी राजेश बुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण पुत्र जीताराम जाति मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी गिरावड़ी तहसील उदयपुरवाटी के खिलाफ जनवरी 2024 में पुलिस थाने में नाबालिक युवती को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी कृष्ण मेघवाल 11 महीने से फरारी काट रहा था। जिसे शनिवार को पुलिस ने गुढ़ा गौड़जी में बस से यात्रा करते समय आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर नवलगढ़ अवकाशकालीन ग्रामीण न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी।