खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने बैडमिंटन के दोनों ही वर्गों में विजेता बन कर देशभर में रचा इतिहास

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन के पुरुष व महिला के टूर्नामेंट 2024-25 दोनों ही वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर जेजेटी यूनिवर्सिटी यह इतिहास रचने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी बनी है। राजस्थान में भी इससे पहले किसी भी वर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोई भी यूनिवर्सिटी ये किताब नहीं जीत पाई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पुरुष टीम कोच हरेंद्र मलिक और महिला टीम कोच मीनू राणा टीम के साथ मौजूद रहे। प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई थी यह इस सत्र का पांचवां टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया है जिसमें देश के लगभग 200 बैडमिंटन खिलाड़ीयों ने भाग लिया। जिसमें दोनों ही वर्गों में चारों जोन की टॉप चार टीमों ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने दोनों ही वर्गों में विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है। डॉ ढुल ने बताया कि यह पल यूनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक है। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन कोचिंग के लिए महिला कोच मीनू राणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुंबई से चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला और डायरेक्टर उमा टिबड़ेवाला ने दोनों ही वर्ग की टीम को बधाई प्रेषित करी है। इस मौके पर निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, डॉ अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ महेश सिंह, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अंजू सिह, डॉ रामदर्शन फोगाट, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी, डॉ इकराम कुरैशी, डॉ सुरेंद्र कुमार, कपिल जानू, विक्रम कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य समापन समारोह में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button