ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय सब जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता

ढे़वा की ढ़ाणी व अमृतनाथ स्पोर्ट्स अकेडमी बनी विजेता

उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी में जिला वालीबॉल संघ झुंझुनूं द्वारा बालक व बालिका वर्ग की सब जूनियर प्रतियोगिता रविवार की शाम यहां के अमृतनाथ स्पोर्ट्स अकेडमी के खेल मैदान में संपन्न हुई। बालिका वर्ग में ढे़वा की ढाणी की टीम विजेता व उप विजेता बन गोठड़ी की टीम रही है। बालक वर्ग में अमृतनाथ स्पोर्ट्स अकेडमी गुढा की टीम विजेता व ढे़वा की ढाणी की टीम उपविजेता रही है। बालक व बालिका वर्ग से 18-18 खिलाड़ियों का चयन स्टेट प्रतियोगिता के केम्प के लिए किया गया है। केम्प के दौरान अंतिम 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
सचिव महावीर प्रसाद जाखड़ व कोषाध्यक्ष नाहर सिंह ने बताया कि स्टेट प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर को राजगढ़ के बरासर में होगी जहां खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता व उपविजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूबेदार रामकुमार बोरान, जगदीश कुलहरी, हवलदार प्रकाश भाकर, कप्तान विजेंद्र सिंह ढाका, कोच श्रीराम गिल, विद्याधर जाखड़, ढे़वा की ढाणी प्रधानाचार्य राय सिंह महला, वरिष्ठ अध्यापक मूल चंद मुंड, हवलदार नेमीचंद कुलहरी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button